गाड़ियां बेच दी, हेलीकॉप्टर बेंच दिए, रेलवे की जमीन बेच दी, पीएम हाउस के महंगे सामान बेंच दिए और तो और इमरान खान ने भैंसें तक बेंच दीं. मगर जिस मुल्क पर 30 हजार अरब का कर्ज हो और अर्थव्यवस्था काल के गर्त में घुसी हुई हो. उसका इन छिटपुट आमदनियों से क्या ही भला होगा. एक ना एक दिन तो उसे दुनिया के सामने झोली फैलाकर खड़ा होना ही था. देखें- ये पूरा वीडियो.
Pakistan announced to approach the International Monetary Fund (IMF) for a bailout package.