25 जुलाई यानी अगले बुधवार को पाकिस्तान में इलेक्शन हैं. नई सरकार के लिए लोग वोट डालेंगे. मगर क्या पाकिस्तान में वाकई चुनाव होने वाले हैं या सिर्फ ये चुनावी दिखावा भर है? ये सवाल बाहरी दुनिया से नहीं, बल्कि खुद पाकिस्तान के अंदर से ही उठ रहे हैं. दरअसल, सबसे ताज़ा खबर आ रही है कि इस बार पाकिस्तान में इलेक्शन नहीं सिर्फ सेलेक्शन होने वाला है. पाकिस्तान के नए वज़ीरे आज़म यानी प्रधानमंत्री का सेलेक्शन....और ये सेलेक्शन चुनाव के जरिए पाकिस्तानी अवाम नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना करने जा रही है. देखिए वारदात का पूरा वीडियो.....