scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: मध्य प्रदेश में 46 कुत्तों के ट्रांसफर पर आमने-सामने कांग्रेस-BJP

वारदात: मध्य प्रदेश में 46 कुत्तों के ट्रांसफर पर आमने-सामने कांग्रेस-BJP

हमारे देश में एक अजीब रवायत है. जैसे ही सरकार बदलती है सब बदल दिए जाते हैं. नेता अपने-अपने हिसाब से अपने-अपने लोगों को अपनी-अपनी खास जगह पर बिठा देते हैं. हालांकि सरकरी जुबान में इसे ट्रांसफर-पोस्टिंग कहते हैं. चलिए रवायत है तो मान लिया हर सरकार यही करती है. मगर ये अंदाज़ा नहीं था कि बाबू-अफसरों के तबादले-पोस्टिंग के बीच कुत्तों के तबदाले का आदेश भी सुर्खियां बन जाएंगी. पर अपने गजब मध्य प्रदेश में ऐसा ही हुआ है. सरकार ने यहां एक साथ 46 कुत्तों के ट्रांसफर कर दिए हैं. वारदात में जानें, क्या है पूरा मामला.

Madhya Pradesh government drew flak for its decision to transfer 46 police dogs and their handlers. This move of Kamal Nath government has triggered a war of words between the ruling Congress and BJP. Notably, the Congress government in Madhya Pradesh has ordered the transfer of 46 police dogs and their handlers on Friday. Know more details in Vardat.

Advertisement
Advertisement