कहते हैं घी जब सीधी उंगली से ना निकले तो उंगली को ज़रा टेढ़ा कर देना चाहिए. पड़ोसी मुल्क के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने भारत के खिलाफ दुनिया को इकट्ठा करने के लिए जो शराफत का चोला ओढा था उससे बात नहीं बनीं. कश्मीर मसले पर दुनिया के बाकी देश तो छोड़िए खुद उसके पुराने दोस्त चीन और रूस ने उसका साथ नहीं दिया और अब तो अमेरिका ने भी हाथ खींच लिया. लिहाज़ा खान साहब ने अब शराफत का लबादा उतार दिया है और दुनिया के नंबर वन आतंकी और 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद के साथ पोस्टर में नज़र आ रहे हैं. मानों इमरान खान ये कहना चाहते हों कि अब तुम्हीं से उम्मीद है हाफिज़ भाईजान.