अभी दो हफ्ते पहले की ही बात है जोधपुर सेंट्रल जेल के उस दरवाजे को खुलते और उससे सलमान खान को बाहर निकलते सभी ने देखा. अब दो हफ्ते बाद एक बार फिर सभी की नजर उसी जोधपुर सेंट्रल जेल और उसके दरवाजे पर होगी. ये देखने के लिए कि जिस तरह सलमान निकल गए क्या इस बार उसी तरह उसी दरवाजे से आसाराम बापू भी बाहर निकलेंगे या फिर पिछले 56 महीने से जैसे अंदर हैं वैसे ही अंदर रहेंगे. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.