scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: रोहित शेखर हत्याकांड... एक कत्ल अनगिनत थ्योरी!

वारदात: रोहित शेखर हत्याकांड... एक कत्ल अनगिनत थ्योरी!

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्ध मौत का मामला उलझता ही जा रहा है. अब रोहित शेखर तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत गले में रुकावट यानि गला चोक होने से हुई. रिपोर्ट के हिसाब से मुंह किसी चीज़ से दबाया गया, जिसकी वजह से वो सांस नहीं ले पाए. उनका गला भी घोंटा गया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में तमाम थ्योरियों को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है. बात दें कि 40 साल के रोहित अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी नाक से खून बह रहा था.

The post-mortem report of late politician ND Tiwari son Rohit Shekhar Tiwari revealed that he died an unnatural death. According to the autopsy report, Rohit Shekhar died of asphyxia due to antemortem strangulation and smothering. It is suspected that the 40-year-old was likely smothered with a pillow that led to asphyxiation.

Advertisement
Advertisement