बीस, साल और बीस रात. तीन शिकारी रात की सजा सलमान खान ने चार किश्तों में कुछ यूं काटी हैं. यानी इन बीस सालों में औसतन हर साल एक रात सलमान ने जेल में काटी, अब चौथी किश्त में दो रात जोधपुर सेंट्रल जेल में काटने के बाद बेशक सलमान खान रिहा होकर अपने घर पहुंच गए. मगर ना केस अभी खत्म हुआ है, ना किश्त और ना ही मुबई- जोधपुर और जोधपुर- मुंबई का सफर. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.