चीन ने अचानक अपनी सेना की उस सीक्रेट यूनिट को जगा दिया है जो पूरी दुनिया में बदनाम है. ये वो सीक्रेट यूनिट है जो सामने से या हथियारों से नहीं लड़ती. बल्कि गुपचुप तरीके से कहीं से भी बैठ कर कहीं भी निशाना लगा देती है. चीन अब भारत को डिजिटल वार के ज़रिए नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. खबरों के मुताबिक चीनी सेना की सीक्रेट यूनिट 61398 एक्टिव हो चुकी है. ये यूनिट चोरी-छिपे साइबर अटैक के लिए पूरी दुनिया में बदनाम है. देखिए वारदात में पूरी रिपोर्ट.