scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: भारतीय राजनीति का जूता काल!

वारदात: भारतीय राजनीति का जूता काल!

एक बार फिर जूता पैरों से बाहर निकल आया. एक बार फिर जूता तबीयत से हवा में उछाला गया और एक बार फिर जूते के निशाने पर नेता जी थे. हालांकि नेताओं पर जूता फेंके जाना का सिलसिला पुराना है. अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश से लेकर सद्दाम हुसैन और केजरीवाल से लेकर चिदंबरम और गडकरी तक पर जूते उछाले जा चुके हैं. मगर गुरूवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी के प्रवक्ता और सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव पर जिस वजह से जूता उछाला गया और जिस शख्स ने जूता उछाला वो थोड़ा हट कर था.

Once again the shoe came out of the legs. Once again, the shoe was thrown into the air and once again the leader was on the target of shoe. However, these incidents of shoe throwing on the leaders are not new. From US President George Bush to Saddam Hussein and Kejriwal to Chidambaram and Gadkari, the shoes have been thrown upon. But on Thursday, how shoe was thrown on BJP leader GVL Narasimha Rao in the BJP headquarter, have different meanings.

Advertisement
Advertisement