यूं तो पूरे नार्थ कोरिया में किम जोंग उन की इजाज़त के बिना परिंदा पर नहीं मार सकता. पत्ता भी वहां इस तानाशाह से पूछ कर हिलता है. मगर करीब सवा पांच लाख फीट ऊपर एक आंख है जिसने किम के कोरिया को देखा है. और जो देखा है वो यकीन मानिए बहुत डरावना है.क्योंकि जिस मंशा को अपने सीने में ये तानाशाह पाले बैठा है अगर वो उसने पूरी कर ली तो दुनिया रहने के काबिल नहीं बचेगी और लाखों लोग एक पल में फना हो जाएंगें. क्योंकि इस बार उसकी तैयारी नए क़यामत की है.