सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत 9 जून की रात डेढ़ बजे के बाद हुई थी. जबकि सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती सुशांत का घर छोड़ कर 8 जून की दोपहर को गईं थी. यानी रिया दिशा की मौत से करीब 12 घंटे पहले ही सुशांत का घर छोड़ कर चली गईं थी. इसके बाद 8 जून से लेकर 14 जून तक रिया और सुशांत के बीच कोई बात नहीं हुई. तो फिर दिशा की मौत में फंसाने को लेकर सुशांत को किसने धमकी दी?