डॉ. ली वेनलियांग जिन्होंने दुनिया को सबसे पहले कोरोना वायरस से आगाह किया था खुद उनकी मौत हो गई. ये मौत कोरोना वायरस से ही हुई य़ा फिर चीन की सरकार ने उन्हें ये राज दुनिया के सामने फाश करने की सजा दी ये फिलहाल सवाल ही बना हुआ है. सवाल ये भी बना हुआ है कि कोरोना चमगादड़ से फैला या चीन की लैब से? खुद चीनी वैज्ञानिक इस बात का दावा कर रहे हैं कि ये जानलेवा वायरस किसी जानवर से नहीं बल्कि चीन की लापरवाही से फैला है. देखें वारदात.