सवा महीने पहले 239 मुसाफिरों को लेकर उड़ा मलेशियाई एयरलाइंस का एमएच 370 विमान क्या हिंद महासगर में क्रैश हो चुका है? क्या उसमें सवार सभी 239 लोग मारे जा चुके हैं? 24 मार्च को मलेशिया के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि विमान क्रैश हो चुका है, लेकिन अब रूसी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि विमान को हाईजैक कर कांधार में छुपा कर रखा गया है.