scorecardresearch
 
Advertisement

मलेशियाई विमान MH 370 के सभी यात्री सुरक्षित!

मलेशियाई विमान MH 370 के सभी यात्री सुरक्षित!

सवा महीने पहले 239 मुसाफिरों को लेकर उड़ा मलेशियाई एयरलाइंस का एमएच 370 विमान क्या हिंद महासगर में क्रैश हो चुका है? क्या उसमें सवार सभी 239 लोग मारे जा चुके हैं? 24 मार्च को मलेशिया के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि विमान क्रैश हो चुका है, लेकिन अब रूसी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि विमान को हाईजैक कर कांधार में छुपा कर रखा गया है.

Advertisement
Advertisement