scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: ट्विंकल मर्डर केस का हुआ खुलासा, BJP नेता था शामिल

वारदात: ट्विंकल मर्डर केस का हुआ खुलासा, BJP नेता था शामिल

इंदौर में कांग्रेस की एक युवा नेता अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है. घरवाले पुलिस में रिपोर्ट लिखवाते हैं और बीजेपी के एक कद्दावर नेता पर अपनी बेटी को गायब करने का इल्जाम लगाते हैं. इसी बीच पुलिस को खबर मिलती है कि उन्हीं नेता जी ने अपने घर में हाल ही में गड्ढे खुदवा कर उसमें लाश दबाई है. पुलिस मान बैठी केस सुलझ गया, मगर जब गड्ढे की खुदाई होती है तो उसमें से लाश तो मिलती है पर गुमशुदा नेता की नहीं. अब केस एक बार फिर वहीं आकर खड़ा हो जाता है जहां से शुरू हुआ था. देखें- ये पूरा वीडियो.

Five men including a Bharatiya Janata Party leader were arrested in Indore on Sunday in connection with the murder of a 22-year-old woman who went missing two years ago. The police said that the murder was inspired by Drishyam, a 2015 Hindi film starring Ajay Devgn and Tabu. BJP leader Jagdish Karotiya alias Kallu Pahlwan (65), his three sons Ajay (36), Vijay (38), Vinay (31) and their associate Neelesh Kashyap (28) were arrested in connection with the murder of Twinkle Dagre (22), a resident of Banganga area.

Advertisement
Advertisement