संसद में पास होते ही गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून यानी यूएपीए की पहली लिस्ट जारी हो गई. मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की इस पहली लिस्ट में दहशत के उन चार लोगों के नाम दर्ज हैं जिन्होंने हिंदुस्तान को सबसे ज़्यादा खून के आंसू रुलाए हैं. जिनके हाथ संसद हमले से लेकर पुलवामा हमले तक और उरी से लेकर मुंबई तक सैकड़ों बेगुनाहों के खून से सने हैं. ये वो चार हैं जो ना सिर्फ आतंक बोते हैं बल्कि आतंक काटते भी हैं. इन चारों मोस्ट वॉटेड के नाम रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दी गई है. देखें वारदात का ये एपिसोड.