आईएसआईस के सरगना और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी अबू बकर अल बगदादी की मौत के आखिरी पलों की तस्वीरें आखिरकार अमेरिका ने जारी कर दी हैं. अमेरिका डेल्टा फोर्स के कमांडो ने बारिशा गांव की गुफा में छुपे बगदादी पर कैसे बमों से हमला किया और कैसे बगदादी के गुर्गे हमले के दौरान जान बचाते भाग रहे हैं ये सब कुछ इस वीडियो में कैद है. 1 मिनट 10 सेंकड के इस वीडियो को अमेरिकी रक्षा विभाग ने जारी किया है.