क्या अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव का बग़दादी के खात्मे से कोई रिश्ता है? क्या आठ नवंबर को होने वाले चुनाव से ठीक पहले बगदादी और उसके आईएसआईएस का खात्मा हो जाएगा? जानकारों की मानें तो मोसूल में बगदादी के खिलाफ आखिरी जंग के लिए जो वक्त चुना गया उसका मकसद ही अमेरिकी चुनाव है. बराक ओबामा ने बगदादी के खात्मे के लिए ये वक्त इसलिए चुना है ताकि इससे उनकी पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का चुनाव जीतना पक्का हो जाए.