scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: भयानक है कोट लखपत जेल की कहानी, जहां बंद है नवाज शरीफ और हाफिज सईद

वारदात: भयानक है कोट लखपत जेल की कहानी, जहां बंद है नवाज शरीफ और हाफिज सईद

पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म नवाज शरीफ उसी जेल में बंद हैं. जहां जासूसी का इलजाम लगा कर सरबजीत और चमेल सिंह को कैदियों के हाथों पिटवा कर गैरकानूनी तरीके से मौत दी गई थी और अब लाहौर के उसी कोट लखपत जेल में हिंदुस्तान का नंबर -1 दुशमन हाफिज सईद बंद है. इसी जेल में हाफिज सईद ने बुधवार को पहली रात पूरी बेचैनी से काटी. हालांकि शुगर और दिल की बीमारी की वजह से अदालत ने उसपर रहम दिखाते हुए उसे दवा और खाना घर से मंगाने की इजाजत दे दी है.

Advertisement
Advertisement