जिस तिहाड़ को देश की सबसे महफूज़ और सबसे मज़बूत जेल होने का तमगा मिला है उसी तिहाड़ जेल की ऊंची और पथरीली दीवारों को चीर कर कुछ आवाज, कुछ तस्वीरें और वीडियो बाहर आई हैं. ये तस्वीरें, ये वीडियो, ये आवाज़ शोर कर रहे हैं कि गलतफहमी मत पालो, तिहाड़ जेल भी यूपी की जेलों से कोई ज्यादा पीछे नहीं है. ऐशो-आराम की हर चीज यहां भी है. पैसे फेंक कर तमाशा यहां भी देखे जा सकते हैं. सजा खरीद कर मज़ा यहां भी लूटा जा सकता है. तिहाड़ पर ये इलज़ाम भर नहीं है बल्कि ये वो सच है जो खुद सरकारी महकमे ने ही उजागर किया है. देखें वीडियो.
In this episode of Vardaat we will talk about how the Tihar jail, famous for being most secure and strict, is not any different from prisons in Uttar Pradesh. A video has come into light which is completely exposing the truth behind Tihar Jail. The video has made it clear, with power of money you can spend luxurious life in Tihar jail. Watch video.