कोरोना को लेकर पिछले 2 महीने से चीन में और अब पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. ईरान से लेकर इटली तक और इंग्लैंड से लेकर अमेरिका तक और अब तो भारत में भी कोरोना दाखिल हो चुका है. चीन से निकले इस जानलेवा वायरस का जिस तरह अभी तक इलाज नहीं मिला है उसी तरह इस वायरस के रहस्य को भी अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है. लिहाज़ा इस वायरस की तह तक पहुंचना बेहद ज़रूरी है. ये जानना जरूरी है कि कोरोना आखिर कब, कैसे, क्यों और कहां से आया?