scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: सब्जीवाले से बना शराब तस्कर, एयरहोस्टेस से इश्क, देखें अनोखी कहानी

वारदात: सब्जीवाले से बना शराब तस्कर, एयरहोस्टेस से इश्क, देखें अनोखी कहानी

महज़ 12वीं तक की पढ़ाई करनेवाला समर घोष कभी सब्ज़ी बेचा करता था लेकिन देखते ही देखते उसने नाजायज़ शराब के धंधे में अपने पैर कुछ ऐसे जमाए कि रातों-रात करोड़ों में खेलने लगा और हद तो तब हो गई जब करोड़पति बनने के बाद एक एयरहोस्टेस को दिल दे बैठा और अपनी इस माशूक़ा के दिल में जगह बनाने के लिए महज़ एक साल के अंदर उसने बिज़नेस क्लास में 50 से ज़्यादा बार सफ़र कर डाला. ये बात सुनने में भी अजीब लगेगी कि जो शख़्स कल तक सड़क के किनारे सब्ज़ी बेचा करता था, वो आज ना सिर्फ़ फ़्लाइट के बिज़नेस क्लास में सफ़र कर रहा था, बल्कि एक बार नहीं बार-बार कर रहा था. देखें बिहार के सब्जीवाले की लव स्टोरी.

Bihar's liquor smuggler Samar Ghosh was no less than a nobleman. This is the reason that after earning crores in liquor smuggling, he shed his black money like water, who used to sell vegetables earlier, studied only till the twelth standard. He traveled fifty times in a year from Bagdogra airport in Siliguri to Delhi in business class.

Advertisement
Advertisement