आप में से किसी को पता चला क्या कि उत्तर कोरिया में अभी-अभी चुनाव हुआ है. ये चुनाव उत्तर कोरिया का नया शासक, नई सरकार चुनने के लिए था. एक ऐसे मुल्क में चुनाव जहां तानाशाही है, जहां तानाशाह है. वहीं चुनाव भी हुआ और नया लीडर भी चुन लिया गया. सबसे कमाल की बात ये है कि मार्शल किम जोंग उन इस चुनाव में भारी नहीं बल्कि सारी मतों से जीत गए. अब किसकी शामत आई थी जो मार्शल किम जोंग उन का वोट काट सकता था? देखें वीडियो.
Did you hear that elections were held in North Korea, recently? Yes, elections, elections to choose new government in the country. The elections took place in North Korea, and once again Kim Jong Un became the leader. Well, was not it obvious that he will win the elections? Kim Jong Un not only won with heavy majority but won with all the majority. Watch video.