scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 8 पुलि‍सवालों की हत्या करने वाले व‍िकास दुबे की पूरी कहानी, शम्स की जुबानी

वारदात: 8 पुलि‍सवालों की हत्या करने वाले व‍िकास दुबे की पूरी कहानी, शम्स की जुबानी

19 साल पहले उसने पुलिस स्टेशन में घुस कर यूपी के एक राज्यमंत्री की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मगर कमाल देखिए कि एक कद्दावर नेता और मंत्री के कत्ल के बावजूद वो रिहा हो जाता है. अब 19 साल बाद एक दूसरे मामले में उसे पकड़ने पुलिस की एक टीम उसके घर जाती है. मगर मुखबिरों से उसे पुलिस के इस ऑपरेशन की खबर पहले ही मिल जाती है. फिर भी वो भागता नहीं है बल्कि अपने साथियों के साथ अपने घर में बैठ कर पुलिस टीम का इंतजार करता है. इधऱ पुलिस टीम आती है उधर वो और उसके साथी एके-47 से पुलिस पर गोलियां बरसा देते हैं. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement