सुपरमॉडल विवेका की दर्दनाक मौत अब भले ही सवालों के घेरे में हो. लेकिन इस सच से कोई इनकार नहीं कर सकता कि एक जमाने में हिंदुस्तान की टॉप मॉडल रही विवेका की मौत गुमनामी के हालात में हुई. उस मुकाम पर जहां नाम, शोहरत, दौलत और रिश्ते सभी बेमानी हो चुके थे. चकाचौंध से भरी जिंदगी से विवेका का भरम टूट चुका था और इस तरह विवेका के रूप में शोहरत की एक और मौत हो गई.