देश की राजधानी दिल्ली का रेस्तरां गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जबतक इस गोलीबारी की आवाज थमती, तबतक खून से लथपथ एक शख्स जमीन पर गिरा पड़ा था. दिल्ली पुलिस की मानें, तो ये शख्स एक जालसाल था. लेकिन स्पेशल सेल के अफसरों ने उस शख्स का एनकाउंटर कर दिया.