साल भर पहते तक अमेरिका और उत्तर कोरिया दुनिया भर को जंग का डर दिखा कर डराते रहे. कई बार तो तब ऐसा लगा था मानो सच में परमाणु युद्ध शुरू हो जाएगा. मगर फिर ट्रंप और किम जोन उन दोनों शांत हो गए. किम जोन उन तो अब भी शांत है, मगर अमेरिका एक बार फिर अशांत हो उठा है. इस बार उसके निशाने पर उत्तर कोरिया नहीं बल्कि ईरान है. अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने के ईरान के कदम के बाद से अमेरिका लगातार ईरान पर चढ़ाई करने का मौका ढूंढ रहा है. दूसरी तरफ ईरान के तेवर भी सख्त हैं. लिहाज़ा खतरा इस बात का है कि कहीं सचमुच जंग शुरू ना हो जाए.
Another world war condition is likely to be created due to tension between America and Iran. US President Donald Trump confirmed Friday that his military was ready to attack Iran after Islamic Revolutionary Guard Corps shot down an American drone on Thursday. Before this, American claims that the attacks on two oil tankers in the Gulf of Oman on Thursday were conducted by Iran. But Iran had dismissed all allegations and said that these accusations are alarming.