scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 'दनादन' पारी के बाद BJP के 'बल्ला मार' MLA बोले- ये तो शुरुआत है

वारदात: 'दनादन' पारी के बाद BJP के 'बल्ला मार' MLA बोले- ये तो शुरुआत है

वर्ल्ड कप क्रिकेट का बुखार फिलहाल खुमार की तरह चढ़ा हुआ है. टीम इंडिया जिस फॉर्म में खेल रही है उसने उम्मीदें और जोश और बढ़ा दी हैं. मगर अब ऐसा भी क्या खुमार कि हमारे नेता लोग भी बल्ला उठा लें. चलो बल्ला उठा भी लें तो बल्लेबाज़ी का शौक पूरा करने किसी मैदान में जाना चाहिए. फिर बल्ले से गेंद को जितना पीटना हो पीटें. ना कोई रोकेगा ना कानून ही टोकेगा. मगर अब आप बल्ले से बॉल की जगह ड्यूटी बजा रहे सरकरी अफसरों को पीटना शुरू कर दें तो मामला थर्ड अंपायर तक जाने को तो बनता ही है. थर्ड अंपायर यानी आप-- जनता जनार्दन. तो देखिए अपने नेता जी की बल्लेबाजी और दीजिए फैसला.

Madhya Pradesh BJP MLA Akash Vijayvargiya, son of veteran leader and party General Secretary Kailash Vijayvargiya, was arrested for assaulting a municipal corporation officer on Wednesday. However, even after this incident, Akash has justified his actions. BJP MLA Akash Vijayvargiya said this is just the beginning, these municipal corporation officers do not work properly and trouble people. Watch this episode of Vardaat for more details.

Advertisement
Advertisement