तानाशाह कर्नल गद्दाफी के जुल्मों सितम के खिलाफ पूरा लीबिया बगावत की आग में जल रहा है लेकिन आज हम कर्नल गद्दाफी की बात नहीं करेंगे, आज हम बताएंगे कर्नल गद्दाफी के एक तानाशाह दोस्त की कहानी. गद्दाफी का ये दोस्त एक ऐसा राष्ट्रपति था जिसके खूनी किस्से तारीख में कभी भुलाए नहीं जा सकते क्योंकि ये राष्ट्रपति आदमखोर था.