शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. कार्ड छप चुके थे. हलवाई और टेंट वालों की बुकिंग हो गई थी. मेहमानों का आना शुरू हो चुका था. शादी से ठीक पहले एक दुल्हा गायब हो जाता है. पूरा घर उसे ढूंढता है लेकिन वो कहीं नहीं मिलता है. चार दिन बाद दूल्हा मिलता है, एक अंधे कुएं में. बिहार के हाजीपुर ये कहानी कंपकंपा देने वाली है. वहीं सूरत की एक वारदात की तस्वीर जिसने देखा, वो डर से कांप गया. सूरत के पूना थाना इलाके में भाग्योदय औद्योगिक सोसायटी में जब रविवार की सुबह जब लोगों ने एक शख्स को दूसरे शख्स के पीछे हथौड़ा लेकर भागते देखा, तो उन्होंने नहीं सोचा था कि आनेवाले चंद मिनटों में वो कुछ इतना भयानक देखने वाले हैं कि जिस पर नजरें टिकाना तो दूर उसके बारे में सोचने भर से रौंगटे खड़े हो जाते हैं. एक हथौड़ा, 36 वार और कत्ल. देखिए कल्त की कहानी, वारदात में शम्स ताहिर खान के साथ.