एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में सलाखों के पीछे पहुंच चुके आसाराम को किस चीज की बेकरारी से तलब रहती है. वो कौन सी बूटी है, जिसके बगैर आसाराम को नींद नहीं आती. इन सवालों का जवाब आपको मिलेगा, लेकिन पहले यह जान लीजिए कि जोधपुर हाई कोर्ट में कैसे आसाराम की जमानत पर सुनवाई 13 दिनों के लिए टल गई. यानी बापू एक अक्तूबर से पहले जेल से बाहर नहीं आ सकते.