इंसानों ने ही इंसानों के लिए कुछ ऐसे कानून बना डाले हैं, जिसने अत्याचार की शक्ल अख्तियार कर ली है. ऐसे ही कानूनों में शामिल है आंख के बदल आंख, जान के बदले जान ले लेना. दुनिया में इस तरह की कई बस्तियां हैं.