scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: जब पूरी दुनिया की थी Corona से जंग, किम जोंग बना रहे थे परमाणु बम

वारदात: जब पूरी दुनिया की थी Corona से जंग, किम जोंग बना रहे थे परमाणु बम

कोरोना के नाम से पूरी दुनिया अब भी कांप उठती है. इस बीमारी से 23 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन इतनी मौत, इतनी तबाही और इतने खौफ के बावजूद इस दुनिया में कोई ऐसा है, जिसे कोरोना से निपटने से भी ज्यादा जरूरी परमाणु बम बनाना लगता है. और वो है उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग, जिनके इस रवैये को लेकर अब संयुक्त राष्ट्र संघ यानी यूएनओ ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पिछले साल जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए वैक्सीन बनाने में जुटी थी, किम जोंग उन परमाणु बम बनाने में जुटा था.

Coronavirus took more than 23 lakh 36 thousand lives and despite the vaccine, people are still scared of it. But can you imagine that when the whole world was fighting a battle against the deadly virus, Kim Jong was busy making atomic bombs? UNO has made revelations that have shocked the world.

Advertisement
Advertisement