पॉप बादशाह माइकल जैक्सन की टीवी पर आखिरी विदाई दुनिया भर में एक साथ जितने लोगों ने देखा वो एक वर्ल्ड रिकार्ड है. पर पांच सौ करोड़ आंखें भी एक साथ देख कर ये नहीं देख सकीं, कि ताबूत में माइकल की लाश थी भी या नहीं. लाश कब्रिस्तान तक पहुंची भी या नहीं.