क्या ये मुमकिन है कि किसी इंसान के रिश्ते पांच सौ से भी ज़्यादा लड़कियों के साथ हों? जवाब है, अगर वो इंसान नारायण साईं हैं, तो हां, ऐसा मुमकिन है लेकिन हद तो ये है कि नारायण साईं की इतनी सारी गर्लफ्रैंड होने के बावजूद उसे बच्चियों के साथ ज़्यादती करना ज़्यादा पंसद था.