ये दुनिया सचमुच कमाल की है. आज से पहले जिन बातों का आप तसव्वुर भी नहीं कर सकते थे. वो आज आपकी आंखों के सामने हो रही हैं और आप यकीन करने के सिवा कुछ नहीं कर सकते. इस दौर का ऐसा ही एक अजूबा है मेल-मंडी. जी हां, मेल-मंडी. वो मंडी जहां हर शाम महफिल सजती है, नुमाइश लगती है और रातें गुलजार होती हैं. मगर खूबसूरत हसीनाओं से नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से चुन कर लाए गये जवां मर्दों से.