मायानगरी मुंबई का ये किस्सा पुलिस के लिए एक ऐसी पहेली था, जिसका बस एक ही सिरा उसके सामने था. बाकी पूरा सच अंधेरे में डूबा हुआ था. पुलिस समझ ही नहीं पा रही थी कि हैदराबाद में रहने वाली और मुंबई में आईटी प्रोफेशनल वो लड़की मुंबई तो पहुंची. लेकिन फिर मुंबई से आखिर कहां चली गई और गई तो आखिर क्यों और किसके साथ.