रात हर रात आती है. मगर काली चादर में लिपटी यह खास रात 364 दिन बाद आती है. पूरे 364 दिनों तक इस रात का बेसब्री से इंतजार हुआ. क्योंकि यह रात वो रात है जिसकी सुबह होने से पहले साल भर के गुनाहों का हिसाब किताब होना है.