बचपन में आपने परियों की कहानी तो ज़रूर सुनी होगी. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि परियों की उस दुनिया का वजूद आज भी कायम है? कोई माने या ना माने, लेकिन हिंदुस्तान में एक ऐसा इलाका भी है जहां लोग रात को अक्सर पायल की झंकार सुनते हैं. खिलखिलाती हंसी और गीतों से गूंज उठती हैं यहां की वादियां. लोगों का दावा है कि यहां परियों का आशियाना है.