खेल और खिलंडरपन जब तक मर्यादा में रहे तब तक ठीक है. पर जब यही खेल मर्यादा की हदों को लांघ जाता है तो इसे बेशर्मी कहते हैं. हिंदुस्तान के एक जाने माने इंजीनियरिंग कॉलेज में यही हुआ. आप खुद देखिये कि स्टूडेंट जहां अपना करियर बनाने जाते हैं वहां क्या हो रहा है.