छह महीने और डेढ़ करोड़ मरीजों के बाद लगता है कि अब इंतजार खत्म होने वाला है. लेकिन इस इंतजार के खत्म होने का बिगुल सबसे पहेल कौन-सा देश बजाता है, अब बस ये देखना है. क्योंकि कोरोना की वैक्सीन बनाने को लेकर रेस में कई देश हैं और ये देश लगभग कामयाबी की दहलीज तक पहुंच भी चुके हैं. बस इंतजार है तो आखिरी ऐलान का. अब ये ऐलान लंदन से होता है, अमेरिका से, भारत से, मेलबर्न से, या फिर रूस या चीन से?