युवा कारोबारी अमन बैंसला ने 29 सितंबर को खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उसने वीडियो भी बनाया और दर्द बयान किया. अमन ने अपनी पूर्व बिजनेस पार्टनर नेहा जिंदल और हरियाणा के एक सिंगर सुमित गोस्वामी पर धोखा का आरोप लगाया. अमन बैंसला को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है. बड़ी संख्या में लोग उसके परिजनों के साथ कुछ दिनों पहले दिल्ली के सड़कों पर आकर प्रदर्शन किए थे. देखें वारदात.