scorecardresearch
 
Advertisement

बवाल-ए-बलिया: मोस्ट वॉन्टेड के साथ हैं विधायक, लाश पर शर्मनाक सियासत! देखें वारदात

बवाल-ए-बलिया: मोस्ट वॉन्टेड के साथ हैं विधायक, लाश पर शर्मनाक सियासत! देखें वारदात

कथनी और करनी में क्या फर्क होता है, अगर इसे समझना है तो एक बार बलिया घूम आइए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा ये कहते आए हैं कि यूपी में रहना है तो या तो जुर्म छोड़ दें या यूपी छोड़ दें. बलिया के एक खौफनाक वारदात ने सीएम योगी की कथनी और करनी में अंतर ला दिया है. एक शख्स दो राशन की दुकानों में लड़ाई के दौरान बाकायदा गोली चलाता है, एक शख्स की जान जाती है. इसके बाद जिस शख्स ने गोली चलाई, जिसे यूपी पुलिस ने पकड़ा, फिर छोड़ भी दिया, उसके बाद बीजेपी विधायक उसके लिए आंसू भी बहाते हैं. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement