हिंदुस्तान के नक्शे पर कश्मीर का जो पूरा हिस्सा आप देखते हैं, वह है तो भारत का हिस्सा, लेकिन फिलहाल पूरा भारत के कब्जे में नहीं है. कश्मीर के दाईं तरफ का करीब आधा हिस्सा पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले रखा है और बायीं तरफ का आधा हिस्सा चीन ने कब्जा रखा है. भारत और पाकिस्तान में तो खैर कश्मीर को लेकर विवाद शुरू से जारी है, लेकिन चीन का भारत में क्या दखल? आखिर चीन ने क्यों भारत के हिस्से को अपने कब्जे में लिया हुआ है. क्यों चीन अक्साई चीन जिसे गलवान घाटी भी कहते हैं, वहां हमेशा घुसपैठ की कोशिश करता रहता है? तो आइए आज तफसील से इस पूरे मसले को समझिए.