24 घंटे में कहानी पलट गई. गुरूवार को सुबह उज्जैन में विकास दुबे की गिरफ्तारी की खबर से हुई तो शुक्रवार की सुबह कानपुर में एनकाउंटर में उसकी मौत की खबर से हुई. उज्जैन से कानपुर तक सड़क के रास्ते 12 घंटे का सफर तय कर विकास दुबे कानपुर की सीमा में सही-सलामत दाखिल हो चुका था. फिर कानपुर में अचानक एक गाड़ी बदलती है और सब कुछ बदल जाता है. देखें वारदात.