scorecardresearch
 
Advertisement

मासूमों ने देखा पिता का कत्ल, बताया मां ने कैसी की हत्या

मासूमों ने देखा पिता का कत्ल, बताया मां ने कैसी की हत्या

मुंबई के दहिसर पूर्व के खान कंपाउंड में एक दिल दहना देने वाला मामला समाने आया है. पुलिस ने 6 साल की मासूम बच्ची की निशानदेही पर एक मर्डर केस का खुलासा किया है. मासूम बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी आंखों के सामने मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर थी. इस घटना की जानकारी पुलिस को हत्या के 11 दिन बाद मासूम बच्ची ने दी. बच्ची से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. देखें वारदात.

The Mumbai Police has arrested a 27-year-old woman who allegedly killed her husband with the help of her paramour and hid his body by burying it in her kitchen.Her six-year-old daughter was an eyewitness to it. When the police started investigating the case, she revealed her mother's deeds to them. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement