सबकुछ बर्दाश्त कर सकती है, शौहर की बेवफ़ाई बर्दाश्त नहीं कर सकती. और जो शौहर घर में सौतन लाने की तैयारी कर रहा हो, उसकी बीवी की हालत समझी जा सकती है. फिर चाहे वो बीवी कोई सोशलाइट या फिर मॉडल ही क्यों ना हो? दिल्ली में एक मॉडल बीवी के मॉडल शौहर ने जब ऐसा ही कुछ किया, तो बीवी के रौद्र रूप के सामने शौहर की सारी की सारी मॉडलिंग धरी रह गई.