खुद को धर्मगुरु बताने वाले आसाराम की करनी ने उन्हें तमाशाराम बना दिया है, लेकिन ये तमाशा कानून को ठेंगा दिखा रहा है. आसाराम के बोल विवादों को जन्म देते रहे. इनके आश्रम और धार्मिक क्रियाकलापों पर उंगली उठती रही. इन पर कई गंभीर आरोप लगे और अब तो उन्होंने एक नए बोल से एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस बार उनका बोल उस राज्य के मुख्यमंत्री के लिए है जिस राज्य की पुलिस बलात्कार के इलजाम में आसाराम को गिरफ्तार भी कर सकती है.