तो क्या सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी? क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश के बाद सीबीआई जांच का रास्ता साफ हो गया है? या अब भी इसमें कुछ कानूनी अड़चन है? तो कानून के जानकारों की मानें तो फिलहाल बिहार सरकार की इस सिफारिश भर से सुशांत केस की सीबीआई जांच नहीं हो सकती. बल्कि इसके लिए 5 अगस्त तक का इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट इस केस की जांच को लेकर अहम फैसला सुनाने वाली है.