क्या किम जोंग उन भी ग्लोबल टेररिस्ट ओसामा बिन लादेन की तरह अमेरिकी नेवी सील की गोलियों का शिकार बन कर बेमौत मारा जा सकता है? ये सवाल चौंकाता जरूर है... लेकिन नॉर्थ कोरिया की खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ खुद इस सनकी तानाशाह को भी ऐसा ही लगता है. दरअसल, हाल ही में अमेरिकी नेवी सील सिक्स के स्पेशल कमांडोज ने साउथ कोरिया के साथ मिलकर ज्वाइंट मिलिट्री ड्रिल यानी संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है.