scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: क्या रूस करेगा 'वीटो' का इस्तेमाल! देखें वारदात

Russia-Ukraine War: क्या रूस करेगा 'वीटो' का इस्तेमाल! देखें वारदात

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को बीस दिनों से भी ज़्यादा का वक़्त गुज़र चुका है. दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, यहां तक कि दुनिया के दसियों देश इस जंग को ख़त्म करने के लिए रूस और यूक्रेन को मानाने की कोशिशें कर चुके हैं और कर रहे हैं. मगर इन तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों तरफ़ से बमबारी का सिलसिला भी जारी है. यूक्रेन पर रूसी हमले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि आख़िर ये जंग कहां तक जाएगी? ये कब ख़त्म होगी? कैसे ख़त्म होगी? कहीं ऐसा तो नहीं कि ये जंग फ़िलहाल ख़त्म ही ना हो और दुनिया में विश्वयुद्ध की आग भड़क जाए? देखें वारदात का ये एपिसोड.

Russia-Ukraine War: Many restrictions have been imposed over Russia after the invasion. Meanwhile Europe's Mars mission also got suspended due to Russian invasion of Ukraine. Watch this video to understand that will Russia use Veto in this war.

Advertisement
Advertisement